सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर महिला टीम विजेता, एवम् पुरुष टीम उपविजेता

सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर महिला टीम विजेता, एवम् पुरुष टीम उपविजेता

 

बीकानेर। भरतपुर के रुदावल-रुपवास में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर, 2022 के दौरान आयोजित हुई सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ कीे सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि बीकानेर की महिला टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते तथा सेमीफाईनल में चुरु की टीम को तीन सेटो में 2-1 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में जयपुर की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर गत वर्ष का अपना विजेता का खिताब बरकार रखा।
बीकानेर की पुरुष टीम ने लीग मुकाबलों में दुसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया तथा क्वार्टर फाईनल में जोधपुर को सीधे सेटो में 2-0 से पराजित करते हुए सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सेमीफाईनल में चुरु की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित करते हुए फाईनल में प्रवेश किया परन्तु फाईनल में बीकानेर की टीम गत वर्ष की विजेता जयपुर से सीधे सेटों में 2-0 से पराजित हो गयी तथा उपविजेता रही।
महिला वर्ग में बीकानेर की सलोनी प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई।
विजेता महिला वर्ग की टीम – वंशिका आचार्य (कप्तान), निकिता पारीक, हर्षिता स्वामी, शैफाली चौधरी, काव्या स्वामी, प्रांजल बाली, सलोनी, सानिया राव, खुशी कंवर, मेघाश्री चौहान, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – राखी।
उप विजेता पुरुष वर्ग की टीम – आदित्य स्वामी (कप्तान), अनिकेत बिस्सा, अभिषेक सुथार, नवराज सोलंकी, साहिल राजपुरोहित, विष्णु डेलू, अजय चौहान, यश स्वामी, शैलेन्द्र सिंह, प्रध्युमन सोढ़ा, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – लोकपाल सिंह भाटी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |