
बीकानेर : महिला के साथ छेड़छाड़, जाली दस्तावेज बनाकर फर्म के साथ की धोखाधड़ी, 8 नामजद




– नाल पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला के साथ छेड़छाड़ करने और जाली दस्तावेज बनाकर फर्म के साथ धोखाधड़ी करने को लेकर 8 जनों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रमसिंह कर रहे है।
परिवादी पवन गुप्ता पुत्र रतनलाल निवासी एमपी नगर ने दी रिपोर्ट में बताया कि मनोज महावर, विजय महावर, पूर्णिमा महावर, सविता महावर, मुलचंद महावर, माया देवी टाक, चुन्नीलाल गहलोत, रवि कवातरा ने षड्यंत्र रचकर उसकी फर्म जसनाथ इंडिस्ट्रीय एरिया नाल के साथ धोखाधड़ की। साथ ही आरोप लगाया कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांचशुरू की।




