
बीकानेर : दामाद को बचाने ससुराल की औरतों ने पुलिस पर बोला हमला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांच हज़ार के ईनामी बदमाश को पकडऩे गई पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है। मामला चुरू के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात पुलिस की स्पेशल टीम वांटेड मुकेश का पीछा कर रही थी। इस दौरान वह ढ़ाढऱ स्थित अपने ससुराल में घुस गया। पुलिस ने यहां दबिश दी तो अपने मुल्जिम दामाद को बचाने ससुराल की औरतों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को चोटें भी आईं। इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल मुकेश को दबोचा और वहां से निकल पड़े। इस टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी सहित सदर आदि दो तीन थानों की पुलिस शामिल थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इसी मुल्जिम को पकडऩे गये राजगढ़ थाने के तत्कालीन थानेदार स्व विष्णुदत्त विश्नोई मय जाब्ते पर भी पथराव हुआ था। उस समय राजगढ़ से मुकेश भागने में सफल हो गया था। ऐसे में पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना इस मुल्जिम के मामले में हुई है। जानकारी के अनुसार इस पर राजगढ़, सालासर, दूधवाखारा, भानीपुरा व सदर थाने में अवैध हथियार रखने, लूट, चोरी आदि के कई मुकदमे हैं।


