
बीकानेर/ महिलाओं के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में मकान बेचने और उसके बाद मारपीट कर स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने नयाशहर थाने में ताहिर,इंसाफ,अजमल,इसरार,हसन व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादिया के मकान में 31 अक्टूबर की सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने आरोपी ताहिर से मकान खरीदा था। जिसके बाद कागजात को लेकर आरोपियों ने उसके और उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने अभद्रता करते हुए स्त्रीलज्जा भंग की और दुव्र्यवहार किया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


