
बीकानेर : गंगाशहर में महिला के प्राईवेट पार्ट को छुआ, 12 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने गंगाशहर थाने में तनु माली,सुभाष,मनीष,महेन्द्र व 12-13 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने गलत नियत से घर में प्रवेश किया और गाली गलोच करने लगे। जब प्रार्थिया ने आरोपियों को मना किया तो मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट करते हुए नीचे गिरा दिया और छाती को छुआ। आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ लज्जा भंग की। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का एक और मामला गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ हैं। जिसमें गांधी चौक निवासी प्रार्थी ने मुलचंद,गोरधन,विमलादेवी,मोहनलाल,पुखराज पर मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि घटना आज दोपहर 3 बजे के आसपास सुजानदेसर की हैं। जहंा पर आरोपियों ने प्रार्थी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और विरोध करने पर प्रार्थी की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

