
बीकानेर/ महिला की जमीन हड़पी, तीन आरोपियों को भेजा जेल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी हस्ताक्षरों से जमीन के कागजात तैयार करवाकर महिला की जमीन हड़पने के तीन आरोपीयों को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतरगढ़ निवासी फात्मा पत्नी शेर मोहम्मद ने इस्तगासे के जरिये सदर पुलिस थाना में छतरगढ़ निवासी नुर मोहम्मद (82), वरीयान खान (63) व हाजियार मोहम्मद (50) के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षरों से तैयार करवाये गये इकरारनामे के आधार पर बैयनामा लिखवाकर उसकी जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके अनुसंधान की जिम्मेदार सहायक उप निरीक्षक केहरसिंह को सौंपी गई। प्रकरण में मुल इकरारनामे की एफ.एस.एल जांच जोधपुर स्थित लैब से करवाने पर इकरारनामे पर किये गये दस्तखत फर्जी पाये गये। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व बाद अनुसंधान आज तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


