
बीकानेर : चलती ट्रेन में महिला की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत



बीकानेर : चलती ट्रेन में महिला की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
बीकानेर। चलती ट्रेन में एक महिला की तबियत बिगड़ गई। जिसे स्टेशन से अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार यह महिला ट्रेन में पदमपुर से रवाना होकर बीकानेर दवाई लाने जा रही थी। जिसकी रास्ते में तबियत बिगड़ गई। महिला को लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन उतार कर अस्पताल ले जाया गया। सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स के राजू कायल ने बताया कि करमजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह निवासी पदमपुर को टीबी की बीमारी थी। तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे स्टेशन पर उतारा था। स्टेशन मास्टर की सूचना टाइगर फोर्स टीम महिला को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने करमजीत कौर को मृत घोषित कर दिया।




