
बीकानेर : दवा समझकर कीटनाशक पीने से महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत





बीकानेर : दवा समझकर कीटनाशक पीने से महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। एक महिला ने भूलवश दवा समझकर कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना पूगल क्षेत्र के भनीपुरा गांव की है। इस संबंध में महिला के बेटे भंवर सिंह पुत्र मेघ सिंह ने पूगल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी मां प्रेम कँवर (60) पत्नी मेघ सिंह ने भूलवश घर में रखे कीटनाशक को कोई दवा समझकर पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।




