Gold Silver

बीकानेर / दहेज के खातिर महिला को निकाला घर से बाहर , मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । ज़िले में दहेज के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताज़ा मामला लुनकररणसर थाने का है ।

आज परिवादी द्वारा थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज कराया जिससे थाने में 498 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया प्रार्थी ने ससुराल पक्ष के राहुल निवासी लक्ष्मी सागर भुवनेश्वर उड़ीसा और अपने ससुर जगदीश अपनी सास सुनीता खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते थे । ससुराल में दहेज की मांग करते थे और दहेज के खातिर उसको घर से निकाल दिया और साथ में उसको अपने पास रखने से इंकार कर दिया ।

Join Whatsapp 26