
बीकानेर : पैर फिसलने से पानी में गिरी महिला, हुई मौत



बीकानेर : पैर फिसलने से पानी में गिरी महिला, हुई मौत
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में एक महिला की पानी में गिरने से मौत हो गई। लूणकरनसर क्षेत्र के साधेरा निवासी सुखराम ने इस सम्बंध में थाने में रिपेार्ट देते हुए बताया कि मुली देवी जो कि खेत से गुजरने वाली नहर में उतरकर पानी पी रही थी। इसी दौरान मूली देवी का पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गयी। नहर में डूबने के कारण मूली देवी की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




