
बीकानेर : महिला के साथ बलात्कार, मारपीट कर निकाली गालियां, केस दर्ज




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला के साथ बलात्कार करने का मामला लूनकरणसर थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि शंकरसिंह पुत्र भमीसिंह निवासी राजासर ने उसके साथ बलात्कार किया और मारपीट की। साथ ही यह आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने उसे गालियां भी निकाली। इस मामले को लेकर ुपलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




