Gold Silver

बीकानेर की महिला को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। पहले उसने एक फ्रॉक मंगाई। पसंद न आने पर उसे वापस कर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन आया। फ्रॉक का रिफंड देने के नाम पर बातों में उलझाया और एक-एक कर एसीबीआई के खाते से 88 हजार 739 रुपए निकाल लिए। यह पूरा मामला रविवार का है। ऑनलाइन ठगी का शिकार महिला बीकानेर के विश्वकर्मा गेट की रहने वाली है। उसने सोमवार को नया शहर थाने में शिकायत की है। अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाली चंद्रा पत्नी दिनेश सोनी ने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉक खरीदी थी। पसन्द नहीं आई तो 5 अगस्त को फ्रॉक वापस कर दी। इसके बाद रविवार को चंद्रा के मोबाइल पर कई कॉल आए। फोन करने वाला कह रहा था कि फ्रॉक के पैसे वापस करने हैं। चंद्रा ने एसीबीआई का अपना खाता नंबर दे दिया। कुछ और गोपनीय जानकारी भी दे दी। इस पर फोन को होल्ड रखने का कहकर ठग ने खाते से 24 हजार रुपए निकाल लिए। 24 हजार रुपए खाते से निकालने के बाद साइबर अपराधियों ने चंद्रा को फिर फोन किया। तर्क दिया कि गलती से आपके रुपए हमारे खाते में आ गए। इसे वापस करना है। इसके लिए उन्होंने एक मैसेज भेजा। उस मैसेज में किसी साइट की लिंक थी। चंद्रा ने लिंक पर क्लिक कर दिया। उसके खाते से फोन पे के जरिए पहले 5 हजार, 19 हजार 500 और फिर 10 हजार निकाल लिए गए। फिर मैसेज करके 19,999 रुपए व दो बार में 5-5 हजार रुपए निकाल लिए। इस तरह कुल 88 हजार 739 रुपए निकाल लिए। फिर फोन काट दिया। इसके बाद चंद्रा फोन करती रही, पर कॉल किसी ने रिसीव नहीं किया। काफी देर प्रयास करने के बाद भी जब साइबर अपराधियों से संपर्क नहीं हुआ तो एसीबीआई की जस्सूसर गेट ब्रांच गई। वहां से पता चला कि खाते से कई बार में रकम निकाली गई है। सोमवार को इस संबंध में पुलिस को परिवाद दिया गया।

Join Whatsapp 26