
बीकानेर से खबर- तलाक दिए बिना महिला ने रचाई दूसरी शादी, पति ने थाने में सुनाया दुखड़ा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पति को तलाक दिए बिना महिला ने दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में परिवादी सुरेश कुमार उपाध्याय निवासी शिव मंदिर के पास ने नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। घटना 17 सितम्बर 2015 की है जब उसने मनीषा से आर्य समाज मंदिर में शादी की। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मनीषा पुत्री भींयाराम,भींयाराम और उसकी पत्नी,ओमप्रकाश,ममता पुत्री भींयाराम ने धोखाधडी़ कर पैसे हड़पे और समाज में उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया।
परिवादी ने बताया कि मनीषा ने उसके साथ शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद ही अपने घर चली गयी और वापस आने के एवज में रूपए ले लिए। ऐसा उसने दो से तीन बार करके लगभग दो लाख रूपए हड़प लिए। फिर भी पैसे की मांग करते रहे। उसके कुछ समय बाद ही पहली शादी के बिना तलाक ही मनीषा ने दूसरी शादी कर ली जिसकी जानकारी प्रार्थी को बाद में मिली। मनीषा नेप्रार्थी से धोखधड़ी करके पैसे भी ले लिए जो बाद में वापस भी नही दिए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


