बीकानेर : पति को तलाक दिए बिना महिला ने रचाई दूसरी शादी, कोर्ट ने कहा दर्ज करो एफआईआर

बीकानेर : पति को तलाक दिए बिना महिला ने रचाई दूसरी शादी, कोर्ट ने कहा दर्ज करो एफआईआर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला कानून बनने के बाद महिला कम पुरूष ज्यादा प्रताडि़त हो रहे है। ऐसे ही प्रताडि़त कोलायत निवासी व्यक्ति के आवेदन पर न्यायालय ने नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। दरअसल जोधपुर निवासी महिला ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना ही किसी अन्य से विवाह कर लिया।
परिवादी रूपगिरी पुत्र भंवरगिरी गोस्वामी निवासी झझू ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल वालों ने पैसे व जेवरात लेकर शादी की। बाद में षड्यंत्र पूर्वक उसकी पत्नी की शादी अन्य स्थान पर कर दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोनू देवी पत्नी रूपगिरी पुत्री लाधुपुरी
लाधुपुरी पुत्र भूरपुरी
सांवतपुरी पुत्र लाधुपुरी
भाटगिरी पुत्र जेठगिरी
राजेश पुरी पुत्र गोपालपुरी
धन्नापुरी पुत्र भोमपुरी
भारतगिरी पुत्र आसगिरी
शेरगिरी पुत्र आसगिरी
किशनगिरी पुत्र भारतगिरी निवासी फलौदी, जोधपुर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |