[t4b-ticker]

बीकानेर : घर में बने होद से पानी निकालते समय अंदर गिरी महिला, मौत

बीकानेर : घर में बने होद से पानी निकालते समय अंदर गिरी महिला, मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 में अपने घर में बने होद से पानी निकालते समय होद में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पति खींवसिंह ने नोखा पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी संतोष (55) अपने घर पर बने पानी होद से पशुओं के लिए पानी निकाल रही थी, इस दौरान संतुलन बिगडऩे से संतोष होद में गिर गई, जिससे मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर बागड़ी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्ट करवाया गया।

Join Whatsapp