
बीकानेर/ महिला को घर से निकाला, मामा ससुर की नियत हुई ख़राब, केस दर्ज




खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दहेज के लिए महिला को घर से निकाल दिया । मामा ससुर ने बुरी नियत डाली है ।
आज लूणकरणसर थाने में परिवादी रुबीना ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान किया और मारपीट की और घर से निकाल दिया। जिसके अंदर मुलजिम उसका पति अनवर मामा ससुर मोहम्मद। यह सभी दहेज के लिए परेशान करते थे और आए दिन ताने मारते थे और मेरे साथ मारपीट करते थे। यहां तक कि मेरा मामा ससुर मोहम्मद अली गलत नियत रखता था मेरे ऊपर। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की




