
बीकानेर: पानी के कुंड में डूबने से महिला की मौत




बीकानेर: पानी के कुंड में डूबने से महिला की मौत
बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में एक महिला की पानी ले कुंड में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई जयचंद लाल जोशी, उम्र 45 वर्ष, निवासी आडसर पुरोहितान, थाना श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 6 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे उसकी बहन विधा पत्नी ओमप्रकाश तिवाड़ी (ब्राह्मण), उम्र 46 वर्ष पानी के कुंड में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का पोस्टमार्टम सीएचसी कालू में करवाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी भंवरलाल (सउनि) को सौंपी गई है।




