
बीकानेर से खबर- महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुण्डी में डूबों कर महिला को मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मृतका के बेटे ठाकरराम ने नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने इस सम्बंध में सुनील,अनिल,मीरा रासीसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 अगस्त को रोही पारवा में खेत कुण्डी की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी मां को मिलीभगत कर खेत में बनी कुण्डी में डूृबों कर मार दिया। बता दे कि इस मामले में पहले से मर्ग दर्ज थी। जिसे अब हत्या के मामले में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी है।


