
बीकानेर/ जहर चढ़ने से महिला की हुई मौत






खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाना में एक महिला कृषक की मूंगफली में किए गए स्प्रे से जहर चढ़ने से मृत्यु हो गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव बाना में अपने खेत में कार्य करते हुए 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी सोहनलाल जाट की स्प्रे से मृत्यु होना बताते हुए उसके भाई बीरबल पुत्र बालूराम जाट निवासी शेरेरा ने मर्ग दर्ज करवाई है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि तुलसी देवी की तबीयत स्प्रे चढ़ने से 9 जुलाई को बिगड़ गई। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाए जहां से उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। पीबीएम में ईलाज के दौरान आज दोपहर तुलसी देवी की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच हैड कांस्टेबल बीरबल के सुपुर्द कर दी है।


