[t4b-ticker]

बीकानेर: इस जगह नहर में डूबने से महिला की हुई मौत

बीकानेर: इस जगह नहर में डूबने से महिला की हुई मौत

बीकानेर। लूणकरनसर के हरियासर गांव के समीप कंवरसेन लिट नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई तथा मृतका का शव नहर में तैरता देकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मृतका की शिनाख्त होने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतका की शिनात गोपल्याण के चक एक एलकेडी निवासी मूली देवी (35) पत्नी दुर्गाराम पचार के रूप में हुई है। सोमवार को सुबह महिला अपने घर से लूणकरनसर बाजार से घरेलू सामान लेने गई थी। दोपहर में उसका शव नहर में तैरता मिला।

पुलिस के अनुसार घटना स्थल के आस-पास जांच करने पर कुछ दूरी पर कंवरसेन लिफ्ट नहर के पटड़े पर एक मोबाइल व चप्पलें मिली है। महिला के पास लूणकरनसर से हरियासर की बस टिकट मिली है तथा हरियासर से पैदल चलकर नहर तक गई थी। करीब 2.30 बजे नहर में गिरी है। नहर में गिरने का हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने मृतका के पिता सुखराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp