
बीकानेर/ महिला को पीटा फिर दुष्कर्म कर निकाल दिया घर से बाहर, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकरनसर निवासी महिला परिवादी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज। परिवादी के अनुसार उसका ससुराल गंगानगर है। आरोप लगाया उसके ससुराल वाले पति ससुर ने मारपीट की सामूहिक रूप से बलात्कार भी किया और फिर घर से निकाल दिया। साथ में दहेज के लिए मोटरसाइकिल की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जांच लूणकरणसर वृतअधिकारी नारायण बाजिया कर रहे हैं।


