
बीकानेर- महिला को पीटा, गालियां दी, तीन नामजद, जांच में जुटी पुलिस




खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू थाना पुलिस ने एक महिला को पीटने के आरोप में खारा निवासी जगदीश, मंजू तथा मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर उसकी पिटाई की तथा गालियां निकाली। एएसआई रामस्वरूप को जांच दी गई है।




