Gold Silver

बीकानेर / सर्दी की शुरुआत बीकालाल घेवर के साथ

खुलासा न्यूज़  , बीकानेर । सर्दी के सीजन की शुरुआत गर्म तासीर के खाद्य पदार्थों की महक अपनी ओर आकर्षित करती है।
पंचशती सर्किल, सादुल गंज स्तिथ बीकालाल स्वीट्स के संचालक करूण बंसल ने बताया कि सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ हमारे प्रतिष्ठान बीकालाल स्वीट्स पर देशी घी से बने घेवर,केसर रबड़ी घेवर, केसर पिस्ता घेवर, गुड़ गजक की विशाल रेंज व तिल के लड्डू, गाजर हलवा, गौंद पाक, दाल हलवा उपलब्ध है।

Join Whatsapp 26