
जैसलमेर में आयोजित माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बीकानेर के नाम
















खुलासा न्यूज बीकानेर। जैसलमेर में आयोजित माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला ट्रिपली 11 बीकानेर और महादेव क्लब के बीच खेला गया। ट्रिपली 11 बीकानेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महादेव क्लब की टीम 9 विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिपली 11 बीकानेर ने महज़ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टीम के राहुल पंवार ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हिमांशु गहलोत ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। टीम के कप्तान रवि पडि़हार ने राहुल पंवार का साथ देते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 2 चौके जड़े, जिससे टीम को लक्ष्य हासिल करने में आसानी हुई।
ट्रिपली 11 बीकानेर की जीत में ललित संखला, मूलचंद गहलोत, आनंद गहलोत, मुकुल गहलोत, दुर्गेश सांखला, गिरिराज पंवार, कृष्णा सैनी, राकेश, विजेन्द्र पंवार ने शानदार प्रदर्शन कर महादेव क्लब को मात देने में अहम भूमिका निभाई। ट्रिपली 11 बीकानेर की यह जीत टीम की कड़ी मेहनत, बेहतर तालमेल और खेल के प्रति जुनून का नतीजा है। हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया और पूरे टूर्नामेंट में लगातार दमदार प्रदर्शन किया। इस जीत ने न सिर्फ बीकानेर का नाम रोशन किया, बल्कि माली समाज में खेल के प्रति एक नई प्रेरणा भी जगाई। इस जीत के साथ ट्रिपली 11 बीकानेर ने माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया और फाइनल में दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।


