ट्यूरिस्ट के लिए सजेगा बीकानेर, मुख्य मार्गों की सार्वजनिक दीवारों पर नजर आएगी चित्रकारी, हेरिटेज रूट पर विशेष फोकस

ट्यूरिस्ट के लिए सजेगा बीकानेर, मुख्य मार्गों की सार्वजनिक दीवारों पर नजर आएगी चित्रकारी, हेरिटेज रूट पर विशेष फोकस

– अब शहर के मुख्य मार्गों की सार्वजनिक दीवारों पर नजर आएगी स्थानीय राजस्थानी चित्रकारी !
– जूनागढ़ में पंजीकृत गाइडों को रियायती दरों पर मासिक पास जारी करने की अनुशंसा
– हेरिटेज रूट पर सफाई के लिए निगम करेगा अलग से टेंडर
– जिला पर्यटन विकास समिति की जिला कलेक्टर ने ली बैठक

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान 2025 के अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति, बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत निर्धारित पर्यटन स्थलों पर करवाए जाने वाले विकास कार्यों एवं नाइट टूरिज्म को विकसित करने इत्यादि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू के बाद आने वाली अड़चनों को लेकर संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों से उनका पक्ष भी जाना। लैंड कंवर्जन के अटके मामले संबंधित विभाग को तत्काल करने के निर्देश दिए।

 

पर्यटन स्थलों के साथ साथ अन्य सृद्श्य स्थानों के दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी
बैठक में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि बजट घोषणा के अंतर्गत प्रदेश के पर्यटन स्थलों के सृद्श्य स्थानों की दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी का प्रावधान किया गया था। इस पर बैठक में जिला मुख्यालय के सभी मुख्य मार्गों की सार्वजनिक दीवारों पर राजस्थानी चित्रकारी का प्रपोजल बनाकर भेजने का निर्णय़ लिया गया।

 

हेरिटेज रूट पर सफाई के लिए अलग से निकाला जाएगा टेंडर
बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि हेरिटेज रूट पर सफाई करने को लेकर नगर निगम अलग से टेंडर करने जा रहा है। ताकि हैरिटेड रूट पर साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा सके।

 

जूनागढ़ में पंजीकृत गाइडों को रियायती दरों पर मासिक पास जारी करने की अनुशंसा
बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल जूनागढ़ में पर्यटक गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद व्यास ने कहा कि जूनागढ़ में पर्यटक गाइड को प्रत्येक विजिट पर खुद का अलग से टिकट कटाना पड़ता है। पर्यटक गाइड की एक दिन में एक ही टिकट काटने की मांग पर नगर निगम कमिश्नर ने पंजीकृत 36 गाइडों के लिए रियायती दरों पर मासिक पास जारी करने को लेकर जूनागढ़ ट्रस्ट प्रतिनिधि से सक्षम स्तर पर विचार करने हेतु कहा।

 

बैठक में बाइपास रोड़ से उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र तक की क्षतिग्रस्त रोड़ नई बनाने, चौराहे पर एक्सीडेंट रोकने को लेकर प्रयास करने, जूनागढ़ की बाहरी दीवार पर हुए अतिक्रमण को हटाने और सीवरेज का पानी खाई में गिरने से रोकने को लेकर कार्रवाई करने पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जूनागढ़ के आगे एक महिला व एक पूरूष कांस्टेबल लगाने, रायसर में पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक को भिजवाने के लिए कहा गया।

 

बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आाहूजा, राजस्थान राज्य पुरालेख से डॉ नितिन गोयल,एनआरसी से दिनेश मुंजाल,होटल एसोसिएशन से डॉ प्रकाश ओझा, जूनागढ़ ट्रस्ट से मदन सिंह, गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद व्यास,पीडब्ल्यूडी से कमल भोजक, रायसर डेजर्ट कैंप संचालक शैलेन्द्र सिंह, रूप सिंह समेत एमओयू फर्म प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग से सहायक निदेशक महेश व्यास, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखाावत, वरिष्ठ सहायक योगेश राय इत्यादि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |