नववर्ष पर बीकानेर में भी मचेगा धमाल,सजी होटलें,कई ऑफर्स

नववर्ष पर बीकानेर में भी मचेगा धमाल,सजी होटलें,कई ऑफर्स

बीकानेर। नव वर्ष की तैयारी में घर -परिवार, मोहल्ला से लेकर रेस्टोरेंट में की गई है। रेस्टोरेंटों को खास तौर पर रंगीन बल्ब से सजाया गया है। नव वर्ष की पार्टी को लेकर होटलों में भी खास तरह के व्यंजन बनाये जा रहे है। शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट में पार्टी की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही शहर के कई जगहों पर पार्टी होगी। जिसको लेकर बाजार में तैयारी शुरू हो चुकी हैं। गिफ्ट गैलरी की दुकानों में उपहारों की लंबी फेहरिस्त है। फूलों की दुकानों पर भी गुलदस्ते और आर्टिफिशयल फ्लावर सज गए हैं। वहीं, नववर्ष पर शुभकामनाओं के संदेश वाले म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड्स भी आए हुए हैं।
नए वर्ष पर जहां बाजारों में तैयारियां चल रही हैं, वहीं गिफ्ट गैलरियां भी आकर्षक उपहारों के साथ तैयार हो चुकी हैं। बड़े, बच्चों, दोस्तों, कपल आदि के लिए अलग-अलग तरह के उपहार आ चुके हैं। दोस्तों की टोली भी गिफ्ट गैलरी में दिखाई दे रही है, इसमें एक साथ छोटे-छोटे स्टेच्यू भी हैं। कई म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड भी हैप्पी न्यू ईयर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रीटिंग कार्ड 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। स्टेच्यू में 99 रुपये प्रति पीस से लेकर साइज के अनुसार तक अलग-अलग रेट हैं। साथ ही मग, पेन, कीरिंग, शोपीस और दीवार पर टंगने वाली विभिन्न चीजें बाजार में उपलब्ध हैं। पुलिस नए साल में शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखने वाली है, शराब बंदी के बाद नए साल के दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप भी पहुंचाने की तैयारी में माफिया लगे हैं। नये साल पर गीत-संगीत और जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है। कई लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाने का कार्यक्रम बनाया है तो कई लोग शहर में ही नववर्ष का जश्न मनाएंगे।
प्रिंट करवाया जा रहा नाम और फोटो
नववर्ष पर स्पेशल उपहार देने के लिए नाम और फोटो भी प्रिंट हो रहे हैं। इसमें टी-शर्ट, कैप, कप आदि में नाम और फोटो प्रिंट करवाए जा रहे हैं। ये सभी 250 रुपये से लेकर दो हजार रुपये के बीच में प्रिंट हो रहे हैं।
लुभावने ऑफर्स भी
नववर्ष को लेकर अनेक पार्टी स्थलों पर लुभावने ऑफर्स भी दिये जा रहे है। जयपुर-जोधपुर बाईपास स्थित विजयवर्गीय ढाणी में आई-19 इवेन्ट के तहत कैशबेक ऑफर्स दिया जा रहा है। शाम पांच बजे से एक तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में शामिल होने वालों के लिये शत प्रतिशत कैशबेक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां कैडल लाईट,ढोल वैलकम,डीजे नाईट,कैम्प फायर,पारम्परिक डांस,पारम्परिक संगीत,किड्स जोन,मनोरंजन जोन के साथ अनेक प्रकार के व्यंजन और मस्ती के नववर्ष के स्वागत की तैयारियां की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |