Gold Silver

बीकानेर/ पत्नी ने पति को पलंग से बांधकर लगाए करंट के झटके, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरु जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार चुरु जिले में पति से प्रताडित महिला ने पति को बेहोश कर इतने करंट दिए की उसे अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ गई. दरअसल, पति के शराब पीने की आदत और मारपीट से पत्नी इतनी परेशान हो गई कि उसने सबक सिखाने के ठान ली। 12 अगस्त की देर रात शराब के नशे में युवक घर लौटा तो महिला ने पहले उसे खाना खिलाया. खाने में नशे की दवा मिला दी जिससे पति बेहोश हो गया. फिर पति को पलंग से बिजली के तारों के साथ बांध दिया. खुद ने हाथ में प्लास्टिक की थैली पहनी. इसके बाद पति को करंट के झटके दिए. झटकों से युवक होश में आया तो दर्द से चिल्लाने लगा. इस पर महिला को दया आ गई और इससे युवक की जान बची. युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने पति पत्नी के बयान लिए है. उधर पत्नी ने पति के खिलाफ सरदारशहर थाने में जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।

पत्नी ने कहा रोज की मारपीट से आ गई थी तंग
पुलिस ने सुमन (27) के बयान ले लिए हैं. उसने अपने साथ हो रही ज्यादती की पूरी कहानी बयां की है. सुमन ने बताया कि उसकी शादी को 15 साल हुए हैं. शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। वह तंग आ गई थी। इसके बाद उसे सबक सिखाने की ठानी. दंपती के एक पांच साल का बेटा और एक बेटी है. पति के झगड़ों से तंग आकर महिला ने बेटी को अपने पीहर सुजानगढ़ में छोड़ रखा है. 12 अगस्त को सब पहले ही सोच रखा था. पति के ड्यूटी से आते ही उसे खाने में बेहोशी की गोली मिलाकर दी और फिर करंट की वारदात को अंजाम दिया.

पति के चिल्लाने पर आई दया, पड़ोसी को बता अस्पताल में भर्ती कराया
पति के चिल्लाने पर रहम आई तो रात 2 बजे पड़ोस में रहने वाली ताई सास सुवटी देवी के पास गई. उसने कहा कि आपके बेटे को करंट लग गया है. सुवटी देवी, महेन्द्रदान के पिता देवीदान और भाई कमल दान उसके घर गए. महेन्द्रदान चारपाई से बंधा हुआ था और पैरों में सूजन और करंट के कारण जलने के निशान थे. महेन्द्रदान के हाथ-पैरों से तारों को खोला और प्राइवेट अस्पताल ले गए. उसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 13 अगस्त को होश में आने पर महेन्द्रदान ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया. महेन्द्रदान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अकेला रहता है. पिता और भाई पड़ोस में रहते हैं

Join Whatsapp 26