
बीकानेर : अवैध संबंध के चलते पत्नी को फेंका !, पीबीएम में भर्ती, पति गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को छत्त से नीचे फेंक दिया। पत्नी जसोदा देवी को पीबीएम में भर्ती कराया गया है। वहीं नयाशहर पुलिस ने आरोपी पति कन्हैयालाल भार्गव को गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 308 व 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी के एक महिला से अवैध संबंध है। पीडि़त महिला के भाई गिरधारीलाल ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया है कि उसके जीजा का एक महिला से अवैध रिश्ता है तथा वह वहीं शराब पीकर पड़ा रहता है। परिवादी के अनुसार ये बात उसको पता नहीं थी लेकिन घटना के बाद उसकी बहन ने सारी बात बताई। बताया जा रहा है कि बीती रात आरोपी शराब पीकर घर आया तथा अपनी पत्नी को बोला कि सलमा(बदला हुआ नाम)ने तेरा काम तमाम करने का कहा है और इसके बाद आरोपी पति ने जसोदा को छत्त से नीचे फेंक दिया। आरोप है कि सलमा से उसके पिछले चार साल से अवैध संबंध है। बताया जा रहा है कि आरोपी के घरवालों ने भी सलमा को छोड़ कर पत्नी और बच्चों को संभालने की समझाईश कई बार की है।


