Gold Silver

बीकानेर : पत्नी ने किया पति का मर्डर, 2 दिन तक बेडरूम में छुपाए रखा शव, जानिए सनसनीखेज मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पता चला है कि चुरू के सादुलपुर में पत्नी अपने घर के विवाद के चलते अपने ही पति को रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी हैं। पता चला है कि निर्मलसिंह की पत्नी नीरज के साथ आपस मे कहासुनी चल रही थी इसी को लेकर निर्मलसिंह की पत्नी ने निर्मलसिंह के गले मे रस्सी डालकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए दो दिन पहले शव को बेड में छुपा दिया। जानकारी के अनुसार गृह क्लेश के कारण यह हत्या हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही हमीरवास पुलिस मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची ओर शव को बाहर निकाला हैं। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आज पुलिस को साखण ताल गांव में मर्डर होने की सुचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि निर्मलसिंह नाम का एक लड़का है जो अपनी ढाणी में रहता है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26