
बीकानेर- पत्नी के साथ छेड़छाड़, पति की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, 4 नामजद, जांच में जुटी पुलिस






– पांचू थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने और पति की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने को लेकर पांचू थाने में चार नामजद व 6 व 7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह घटना आज दोपहर 11.45 की बताई जा रही है।
29 वर्षीय महिला ने दर्ज कराये मामले में बताया कि जेठूसिंह पुत्र जगमालसिंह राजपूत निवासी भादला, जस्सूसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत, बलवीर सिंह निवासी जांगलू, डूंगरसिंह पुत्र विशालसिंह व 6-7 अन्य एक राय होकर उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसके पति की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एचसी टीकूराम को सौंपी गई है।


