बीकानेर : पत्नी गई मायके ,पति ने रचा ली दूसरी शादी,नवजात बेटी पर भी नहीं पसीजा दिल

बीकानेर : पत्नी गई मायके ,पति ने रचा ली दूसरी शादी,नवजात बेटी पर भी नहीं पसीजा दिल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाने में शुक्रवार को एक पति-पत्नी के रिस्ते को तार तार करनेवाला मामला दर्ज हुआ है।सरधना पडि़हारन निवासी विवाहिता अफसाना पत्नी शहजाद ने अपने पति शहजाद ,ससुर पप्पू खान,रहमत,मुमताज़,बल्लु खान,हाजरा बानो, बबलू,राजू खान,चाँद खान,बरकत बानो ,शायरा बानो व चिराग के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।दर्ज मामले में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वो जापा करने अपने पीहर गई हुई थी।तभी सास ससुर सहित ससुराल वालों ने षड्यंत्र रचकर उसके पति की बिना सूचना दिए दूसरी शादी करवा दी।जब उसे पता चला तो वो अपनी तीन माह नवजात बेटी के साथ ससुराल गई तो उसे पति,ससुर ,सास सहित ससुराल वालों घर से निकाल दिया।उसके लाख मिन्नते करने पर भी उनका दिल नही पसीजा।उन्होंने अपनी बेटी को भी अपनाने से इनकार कर दिया।पुलिस ने पीडि़ता के परिवाद पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |