
बीकानेर से खबर- पति को चकमा देकर पत्नी हुई फरार, एक माह पहले हुई थी शादी






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में एक महिला पीहर जाने के दौरान बीच रास्ते पति को चकमा देकर फरार हो गई। दोनों की एक माह पहले ही शादी हुई थी। मंगलवार को पत्नी को पीहर जाना था। ऐसे में पति पत्नी को छोडऩे बस स्टैंड गया। वहां पत्नी ने पति को बाजार भेज दिया। पति जब तक बाजार से लौटता पत्नी वहां से गायब थी। उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं लगा। पीडि़त पति ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार, पीडि़त पति ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे वह अपनी पत्नी को पीहर भेजने के उद्देश्य से गांव से पदमपुर के बस स्टैंड पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद पत्नी ने कहा कि वह पहली बार पीहर जा रही है। खाली हाथ जाना अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में बाजार से कुछ ले आओ। पत्नी की बात सुनकर वह पत्नी को बस स्टैंड छोडक़र बाजार में खरीदारी करने चला गया। लौटने पर पीडि़त की पत्नी वहां नहीं मिली। उसने आसपास तलाश किया लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चला।


