बीकानेर- तुम्हे फेरे करवाने का अधिकार किसने दिया ?, युवक को पीटा

बीकानेर- तुम्हे फेरे करवाने का अधिकार किसने दिया ?, युवक को पीटा

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवक को फेरे करवाते हुए बीच में उठा कर मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले युवकों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। क्षेत्र के भोजास नागौर निवासी हेमाराम पुत्र चुनाराम ढोली ने पुलिस को बताया कि मैं कातर में निवास करता हूं और 21 अप्रैल को मेरे मामा पप्पूराम ढोली की लड़की के विवाह में परिवार सहित पुरानी केऊ आया था। रात 11 बजे तक पंडित फेरे करवाने नहीं पहुंचे तो मेरे बड़े भाई मालाराम ने फेरे करवाने शुरू किए तो 2-3 युवक जाति राजपूत ने मेरे भाई को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। मेरी पत्नी, भाभी , बहन ने उन युवकों के आगे हाथाजोड़ी कर उन्हें चार दिवारी से बाहर किया। वे लड़के थोड़ी देर में नो-दस लड़कों के साथ लौट आए और घर में घुसते हुए मेरे व मेरे भाई के साथ मारपीट की व महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।युवक ने बताया कि विवाद फेरें करवाने को लेकर किया गया कि तुम ब्राह्मण नहीं हो नीची जाति के हो तुम फेरे कैसे करवा सकते हो। युवक ने पुलिस को बताया कि मामा पप्पूराम उनके डर से नाम नहीं बता रहा है परन्तु उस समय वह कह रहा था महावीरसिंह, रिड़मलसिंह, शंकरसिंह इन्हें मत मारो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |