
बीकानेर- रात को किसे और क्यों दिया प्रवेश ? , अधीक्षक ने अपने ही दो जिम्मदारों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजकीय सम्प्रेषण किशोर गृह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। इस संबंध में सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच रामफूल एएसआई को दी है। पुलिस अब जांच करेगी कि प्रवेश किसे दिया गया और क्यूं दिया गया।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर गृह के अधीक्षक किसनाराम जाट ने आरोप लगाया है कि दो सुरक्षा गार्डों द्वारा रात्रि के समय किशोरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने बताया है कि 16 व 17 जुलाई की रात्रि को किशोर गृह की सुरक्षा में सुरक्षा गार्ड सवाईसिंह ड्यूटी पर तैनात था। उसने रात्रि तीन बजे किशोर गृह में किसी अज्ञात व्यक्ति को प्रवेश दिया। बताया जा रहा है कि प्रवेश अनाधिकृत था। वहीं दूसरा सुरक्षा गार्ड शक्ति सिंह ड्यूटी समय में सो रहा था।


