बीकानेर – कहां से लेकर आया, पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

बीकानेर – कहां से लेकर आया, पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

12 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व पांचू पुलिस ने आज कार्यवाही की।
पुलिस ने जांगलू में श्याम सुन्दर सिहाग पुत्र मुलाराम जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी पिपलियाँ ढ़ाणी रोही जांगलू पीएस पांचू बीकानेर के कब्जे से 12 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया गया। आरोपी द्वारा इतनी मात्रा में डोडा-पोस्त किससे लेकर के आया व किसको सप्लाई कर रहा था इस सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |