
बीकानेर : कहां-कहां घूमा कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा, जुटा रहे है जानकारी



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुनारों की गुवाड़ का 55 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि इसे संक्रमण हुआ कैसे, क्योंकि इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और पॉजिटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटे हुए है।




