बीकानेर / कब मिलेगा पानी , नहर विभाग ने 19 अगस्त से 14 सितम्बर तक का जारी किया रेगुलेशन

बीकानेर / कब मिलेगा पानी , नहर विभाग ने 19 अगस्त से 14 सितम्बर तक का जारी किया रेगुलेशन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अब सितम्बर-अक्टूबर में किसान को पानी की जरूरत होगी, तब चार में दो बारी पानी दिया जा सकता है।नहर विभाग ने 19 अगस्त से 14 सितम्बर तक का रेगुलेशन जारी किया है।यानी नहर को तीन हिस्सों में विभाजित करके एक-एक बारी पानी तीनों ग्रुप में दिया जाएगा। वर्तमान में भी किसान को तीन में एक बारी पानी मिल रहा है। आमतौर पर इस समय नहर को चार ग्रुप में बांटकर दो बारी पानी की जरूरत होती है लेकिन इस बार अच्छी खासी बरसात ने किसान की जरूरत पूरी कर दी है।

इंदिरा गांधी नहर को पानी देने वाले पोंग डेम, भाखड़ा डेम, थीन डेम में पानी की आवक अच्छी है और नहर प्रबंधन चाहता तो चार में दो बारी पानी दे सकता था। इस समय किसान की जरूरत ज्यादा नहीं होने के कारण नहर प्रबंधन ने पानी सुरक्षित रखने का निर्णय किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |