
बीकानेर : जब ससुर ने पुत्रवधू के फाड़ दिए कपड़े, फिर …






– सेरूणा थाना पुलिस का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विवाहिता ने अपने ससुर, दो जेठ, एक देवर व उनके ड्राईवर के खिलाफ लज्जा भंग सहित गाली गलौच व मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। सेरूणा थाने के अशोक यादव से मिली जानकारी के अनुसार सांवतसर निवासी परिवादिया का पति नोखा में मिठाई का काम करता है तथा परिवादिया खेत में अकेली रहती है।
परिवादिया ने बताया कि आज सुबह आरोपी उसके खेत में घुस गए और उसके साथ मारपीट, गाली गलौच करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 323, 341, 504 व 143 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच पूर्णमल हैडकानि कर रहे हैं।


