
बीकानेर पश्चिम विधायक को मिली बड़ी जिम्मेदारी





बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास को विधानसभा की याचिका एवं सदाचार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशानुसार विधायक कैलाश चंद वर्मा को सभापति नियुक्त किया गया है। बारह सदस्यीय समिति में व्यास के अलावा राजेंद्र गुर्जर, गणेश घोगरा, वीरेंद्र सिंह, बाल मुकुंदाचार्य, हंसराज पटेल, जयदीप बिहानी, सुखवंत सिंह, भगवान राम सैनी, अभिमन्यु और मोतीराम को सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विधायक व्यास गत वर्ष भी विधानसभा की इस समिति के सदस्य बनाए गए थे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



