
बीकानेर वीकेंड लॉकडाउन का साइड इफेक्ट : घर पर हुई अनबन, टँकी पर चढ़ा युवक





श्रीडूंगरगढ़ । कर्फ्यू के दौरान घर में रहने का साइड इफेक्ट श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में देखने को मिला है। कस्बे के आड़सर बास में अपने पिता के साथ कहासुनी होने के बाद एक युवक फ़िल्म शोले के वीरू स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के आड़सर बास वार्ड 29 के निवासी मदनलाल सुथार और उसके पिता भैराराम के बीच में बहस हो गई। गुस्से में आकर युवक बॉम्बे कालोनी सरदारशहर रोड में चला गया और वहां बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर एसआई लाल बहादुर मौके पर पहुंचे और युवक को समझा बुझा कर नीचे उतारा। युवक को नीचे उतार कर राजकीय चिकित्सालय लाया गया। एसआई लाल बहादुर ने बताया कि चिकित्सा जांच में युवक को डिप्रेशन में पाया गया और उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस पर युवक के पिता और भाइयों को नोटिस देकर उसका उपचार करवाने ओर जान की रक्षा करने के लिए पाबंद किया गया है।


