झुलसाने लगी गर्मी, बीकानेर में पारा हुआ 44 डिग्री पार, इतनी तारीख से पहले राहत नहीं

झुलसाने लगी गर्मी, बीकानेर में पारा हुआ 44 डिग्री पार, इतनी तारीख से पहले राहत नहीं

झुलसाने लगी गर्मी, बीकानेर में पारा हुआ 44 डिग्री पार, इतनी तारीख से पहले राहत नहीं

बीकानेर। दो दिन से जिले में गर्मी कहर ढा रही है। आगे भी गर्मी का रौद्र रूप जारी रहने की संभावना है। हालांकि, दस अप्रेल को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है। सोमवार को गर्मी रविवार से भी अधिक तेज रही। तल्खी सिर को चकरा रही थी। पसीना भी जैसे इस तल्खी से होने के साथ ही सूखा जा रहा था। सूरज के इस प्रचंड रूप ने अभी बाकी गर्मी के सीजन को लेकर नागरिकों की पेशानी पर बल ला दिए हैं। दरअसल, सोमवार को सुबह से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था और दोपहर 12 बजे बाद तो धूप का असर इतना तेज हो गया कि सड़क पर चलना ही जैसे मुश्किल हो रहा था। इस बीच चल रही हवा ने गर्मी को और तेज और तल्ख करने में कमी नहीं रखी। तेज हवा ने लू का रूप धारण कर लिया और वाहन चालकों को चिंगारी की तरह झुलसाने लगी। हालांकि तापमान में एक डिग्री की ही अधिकता थी, लेकिन लू ने इसका वेग और प्रचंड कर दिया था।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज गर्मी की वजह से मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट और बुधवार को यलो अलर्ट रहने की संभावना है। इससे तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद मानी जा रही है। इस वजह से हीट वेव में और बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि दस अप्रेल को राज्य के पश्चिम क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की उम्मीद है। इस वजह से बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |