
बीकानेर में बारिश को लेकर आई यह खबर, विभाग ने जारी किया अलर्ट






बीकानेर। जिले में आगामी चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान अंचल में कहीं-कहीं भारी एवं अति भारी बारिश होने का अनुमान भी लगाया गया है। शुक्रवार देर रात 3.6 मिमी बारिश दर्ज की। वहीं शुक्रवार रात को शहर में रिमझिम चलती रही, तो जयसिंह देसर मगरा व आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के समाचार मिले। जिले की बात करें, तो मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को जहां मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की बारिश हो सकती है, तो वहीं रविवार को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। सोमवार को भी भारी बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इधर, शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही। बीच-बीच में हल्के बादलों का आगमन भी हुआ। रात साढ़े आठ बजे के आसपास कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 37.3 एवं न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले तापमान न्यूनतम चार डिग्री कम रहा लेकिन अधिकतम एक डिग्री बढ़ गया।


