रात को चली हवा ने बढ़ा दी सर्दी, जाने आगे कैसा रहेगा बीकानेर का मौसम

रात को चली हवा ने बढ़ा दी सर्दी, जाने आगे कैसा रहेगा बीकानेर का मौसम

रात को चली हवा ने बढ़ा दी सर्दी, जाने आगे कैसा रहेगा बीकानेर का मौसम

बीकानेर। आसमान साफ होते ही सर्दी ने अपना असर दिखा दिया। उत्तरी हवा के कारण रात के तापमान में ढाई डिग्री तक गिरावट आ गई। वहीं हवा का रुख बदलते ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। पिछले चार दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सुबह के समय ठिठुरन बहुत अधिक थी लेकिन काेहरा छटते ही छाई धूप ने अपना असर दिखाया। अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब दो तीन दिन तक कोहरा छाने और सर्दी बढ़ने के आसार है। वहीं नए साल तक सर्दी का जोर और बढ़ेगा क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |