
नए साल पर सताएगी ‘दिल्ली की सर्दी’, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, जानें बीकानेर के मौसम का हाल





बीकानेर। देश में सर्दी का सितम फिलहाल जारी रहने वाला है। एक तरफ जहां हिमाचल में बर्फबारी जारी है तो दूसरी तरफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पारा लुढ़कता जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 30 दिसंबर से बर्फीली हवाएं चलेंगी जिससे पारा लुढ़केगा वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से कई रास्ते बंद हो गए हैं और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के साथ ही बारिश की आशंका जताई गई है। राजस्थान में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है तो वहीं कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ के कारण पारा शून्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है।
राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी लेकिन अब चलेगी शीतलहर
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर और पाला पड़ने के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य का एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू रविवार को दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। विभाग ने मंगलवार को बीकानेर,अलवर, झुंझुनूं, सीकर , चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जिलो में तेज शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की संभावना जताई है।
अभी और सताएगी दिल्ली की सर्दी
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर पर दिखेगा। यहां 30 दिसंबर से ठंडी-बर्फीली हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह शीतलहर 3 जनवरी तक जारी रह सकती है और इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली को ठंड के साथ ही जहरीली हवा भी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मॉडरेट से पुअर कैटगरी के बीच रह सकती है।
पंजाब हरियाणा में भी ठंड का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को पंजाब-हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। शनिवार को हरियाणा के नरनौल में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, पंजाब के गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस था। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कश्मीर: गुलमर्ग में पारा गिरकर शून्य से 7.2 डिग्री नीचे पहुंचा
कश्मीर में रविवार को शीतलहर और तेज हो गई और समूची घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद से कश्मीर में मौसम शुष्क और सर्द बना हुआ है, जबकि रात का तापमान शून्य से नीचे रहा है। इस बीच, मौसम विभाग का अनुमान है कि घाटी में अगले तीन दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल कश्मीर ‘चिल्लई कलां’ की चपेट में है। इस दौरान 40 दिनों तक भीषण सर्दी होती है। अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है। 21 दिसंबर से शुरू हुआ ‘चिल्लई-कलां’ 31 जनवरी को समाप्त होगा।

