बीकानेर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

बीकानेर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

बीकानेर। तीन दिनों के बाद एक बार फिर मौसम के करवट लेने की उम्मीद है। इससे बरसात तथा तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम का यह मिजाज गुरुवार और शुक्रवार को रहेगा। इसके बाद वापस हालात सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसका असर अन्य जिलों के साथ-साथ बीकानेर में भी रहेगा। इस वजह से बरसात, तेज हवाएं तथा मेघ गर्जन की संभावना है। साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम में गिरावट होने की संभावना है। हालांकि बुधवार को तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर बाद हल्के बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे धूप कमजोर हो गई और हवा भी चलने लगी। तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो एक दिन पहले 35.8 डिग्री सेल्सियस था। जिले में गत दिनों 13-14 अप्रेल को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात हुई थी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी। महाजन क्षेत्र में मौसम का मिजाज बुधवार को अचानक बदलने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गई। घने बादल छाने के बाद अंधड़ के साथ तेज गर्जना होने लगी व बिजली चमकने लगी। शाम को हल्की बारिश भी हुई। किसानों ने बताया कि इन दिनों खलिहानों में फसल पड़ी है। वहीं कटाई का कार्य चल रहा है। अंधड़, बारिश व बिजली से नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम बदलने से क्षेत्र की विद्युतापूर्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26