बीकानेर में बारिश को लेकर आई यह खबर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर में बारिश को लेकर आई यह खबर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के मानसून में उलटफेर का दौर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्सा सूखा रहा। भीलवाड़ा, सीकर,चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर और जालोर में बरसात हुई लेकिन अन्य जिलों में बरसात नहीं होने से फिर गर्मी और उमस की स्थिति देखने को मिली। प्रदेश के 20 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर का 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। विभाग ने उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर मे मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है। इन जिलों में बरसात क दौर रविवार को भी जारी रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |