[t4b-ticker]

बीकानेर : फायरिंग करने वाले मास्टर माइंड से हथियार बरामद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में भाजपा नेता के भतीजे के घर पर फायरिंग करने व गाड़ी जलाने के मामले में रिमांड पर चल रहे मास्टर माइंड से अवैध हथियार बरामद किए है। गंगाशहर पुलिस ने आरोपी अवैध पिस्टल बरामद की है। बता दें कि जयपुर में सिविल लाइन फाटक के पास एक अपार्टमेंट में दबिश देने पर आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया गया था। गंगाशहर फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी हरिओम रामावत पर वर्ष, 2018 से अभी तक जानलेवा हमले, लूट, डकैती, अपहरण, मारपीट आदि के कुल सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, इस वारदात के अलावा अन्य छह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। एक प्रकरण जालौर न्यायालय में विचारधीन है।

Join Whatsapp