बीकानेर हथियार व कारतूस प्रकरण का होगा बड़ा खुलासा !

बीकानेर हथियार व कारतूस प्रकरण का होगा बड़ा खुलासा !

– अभी तक पकड़ में नहीं आए आरोपी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लक्जरी कार में कारतूसों की तस्करी के मामले में नामजद दोनों नामजद आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढे है। जामसर थानाप्रभारी कानाराम ने बताया कि दोनों आरोपियों विकल्प झा और मनमोहन चौधरी की सरगर्मी से तलाश जारी है। उनके घर-ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।जानकारी में रहे कि जामसर पुलिस ने बीकानेर के नेशनल हाईवे-62 पर रविवार देर रात पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से पिस्टल और एयरगन के करीब 13 हजार जिंदा कारतूस बरामद किये थे।

इस कार्रवाई के दौरान कार में सवार दो जने चकमा देकर भाग निकले। कार की डिक्की में कारतूसों का जखीरा देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। रातभर पुलिस टीमें खेतों में आरोपियों की तलाश में जुटी रही, लेकिन पकड़ नहीं पाए। मौके पर जब्त की गई कार बीकानेर निवासी नेहा झा के नाम पर रजिस्टर्ड होना सामने आने पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कार शास्त्री नगर निवासी विकल्प झा चला रहा था और उसके तिलक नगर निवासी मनमोहन चौधरी भी सवार था। पुलिस ने कारतूस तस्करी के मामले में दोनों का नामजद कर लिया है।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि दोनों आरोपी अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी में लिप्त है। इनके तार किसी बड़े तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है और बीकानेर में भी इन दोनों का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है। फिलहाल पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ दोनों से संपर्क रखने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है। पुलिस को संभावना जताई कि विकल्प झा और मनमोहन चौधरी के हत्थे चढ जाने के बाद बीकानेर में अवैध हथियार तस्करी की गैंग का पर्दाफाश हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |