
बीकानेर- 29 से होगा एक दिन छोड़कर एक दिन जल वितरण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में 22 मार्च से 28 मई तक प्रस्तावित नहरबंदी के कारण जलदाय विभाग द्वारा शहर में जल वितरण व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। शहर में अब पानी की सप्लाई प्रतिदिन की जगह एक दिन छोड़कर एक दिन होगी। यह व्यवस्था शहर में 29 अप्रैल से लागू की जायेगी। जिसके लिए शहर और आसपास के क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है। जिसमें से एक जोन को सभी सम संख्या वाले दिनांकों में जल सप्लाई होगी वहीं दूसरे जोन को सभी विषम संख्या वाले दिनाकों में पेयजल सप्लाई दी जायेगी।


