बीकानेर: पुलिस को देखकर भाग रहा था , पकड़ा गया तो … , पढ़ें पूरा मामला

बीकानेर: पुलिस को देखकर भाग रहा था , पकड़ा गया तो … , पढ़ें पूरा मामला

– मुकाम के समराथल धोरा के तिराहे से किया गिरफ्तार
– नोखा सीआई भगवान सहाय ने दी जानकारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा पुलिस ने आज अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 5 किलेा डोडा पोस्त जब्त किया है। आरोपित की पहचान बलदेवसिंह बावरी गंगानगर निवासी के रूप में हुई ।
थानाधिकारी भगवान सहाय से मिली जानकारी के अनुसार मुकाम में बिश्नोई समाज के अध्यापकों का सम्मेलन चल रहा था इसमें कानून व्यवस्था बनाने के लिए वे जाब्ते सहित वहां गए हुए थे, इस दौरान इत्तला मिलने पर समराथल धोरे तिराहे के पास एक युवक दिखाई दिया जिसके हाथ में एक बैग था। पुलिस को देखक युवक भागने लगा जिसको मौके पर दबोचा गया और बैग की तलाशी लेने पर 5 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। फिलहाल नोखा पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह डोडा पोस्त कहां से लाया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |